जौनपुर। काफी प्रयास के बाद माने लोग तब हुआ पूर्व प्रधान के शव का अंतिम संस्कार
सिंगरामऊ, जौनपुर। थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम एक पक्ष के मनबढ़ो ने दूसरे पक्ष के पूर्व प्रधान सत्यप्रकाश तिवारी उर्फ मुकेश तिवारी को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान की गुरुवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद घर आने पर स्थानीय पुलिसकर्मियों की लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग पर अडे परिजनों ने शव दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु परिजनों ने उच्चाधिकारियों को बुलाए जाने एवं स्थानीय थाने मे तैनात कांस्टेबल नौशाद और कुलदीप गोस्वामी को सस्पेंड किए जाने की मांग करते रहे। वहीं मौके पर पहुंचे बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने मृतक पूर्व प्रधान के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करवाने, मामले की निष्पक्ष जांच बदलापुर थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा से करवाने, यथासम्भव आर्थिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया। बाद में विधायक, एसडीएम समेत पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को राजी किया और पार्थिव शरीर को विधायक ने कंधा दिया। इस मौके पर एसडीएम बदलापुर संतवीर सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी अरविंद वर्मा समेत क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know