लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष ,  स्वतंत्र , पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्नl
मंडी समिति में होने वाली मतगणना को निष्पक्ष स्वतंत्र पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण - डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारीl
त्रिस्तरीय अभेद सुरक्षा व्यवस्था एवं 02 प्रेक्षक की निगरानी में होगी मतगणना  - डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारीl
       भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतगणना के दौरान शीतल पेयजल , पंखा , कूलर , ओआरएस आदि की रहेंगी समुचित व्यवस्था - डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारीl
लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 की निष्पक्ष , स्वतंत्र , पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह , प्रेक्षक किशोर कुमार , जमुना भिड़े की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर में सकुशल संपन्न हुआ।
इस दौरान डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीसिंह ने बताया की मतगणना की सुचिता , पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी  के दिशा निर्देश के क्रम में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रेक्षक गण की मौजूदगी में किया गया । द्वितीय रेंडमाइजेशन में मतगणना कार्मिकों को विधानसभा अलॉट हो गया है । इसके उपरांत मतगणना कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन मतगणना शुरू होने से पहले सुबह में किया जाएगा । तब मतगणना कार्मिकों को मतगणना टेबल अलॉट होगी। मतगणना की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सूचितापूर्ण संपन्न की जाएगी।
डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की लोकसभा श्रावस्ती की तीन विधानसभा बलरामपुर , तुलसीपुर , गैंसड़ी एवं गोंडा लोकसभा की विधानसभा उतरौला तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव की  मतगणना मंडी समिति बलरामपुर में प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होगी।
मतगणना की निष्पक्ष , पारदर्शी , पूरीसुचिता के साथ संपन्न कराए समस्त तैयारिया पूर्ण हैं । मतगणना स्थल पर टेंट, बैरिकेडिंग आदि का कार्य पूर्ण हो गया हैंl 
मतगणना केंद्रीय अर्द्ध सुरक्षा बल एवं पुलिस बल की  त्रिस्तरीय अभेद सुरक्षा व्यवस्था एवं 2 प्रेक्षक की निगरानी में सम्पन्न कराई जाएगी। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगी , द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी , तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हॉल के लिए होगी जहां पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल तैनात रहेंगे।
मतों की गणना विधान सभावार 14 - 14 टेबल पर होगी। पोस्टल बैलेट , ईटीपीबीएस की गणना के लिए अलग-अलग टेबल होगी। 
मतगणना की पूरी प्रक्रिया प्रत्याशी एवं उनके मतगणना एजेंट की उपस्थिति में होगी ।
मतगणना के दौरान भीषण गर्मी से बचाव के लिए मतगणना कार्मिक , प्रत्याशी उनके अभिकर्ता एवं अन्य कर्मचारियों के लिए स्वच्छ एवं शीतल पेयजल ,पंखा , कूलर की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिक पानी की बोतल साथ रखें तथा समय-समय पर आवश्यकता अनुसार ओआरएस के साथ पानी पीते रहें।

               हिन्दी संवाद न्यूज़ से
                  वी. संघर्ष✍️
              9452137917
               बलरामपुरl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने