मथुरा। लोकसभा चुनाव के बाद सर्वे एजेंसियों के आये एग्जिट पोल में भाजपा को बंपर जीत मिलती दिखने से स्थानीय भाजपाईयो में भारी उत्साह देखते ही बन रहा है। पार्टी के महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि एग्जिट पोल के ये परिणाम इस बात का संकेत हैं कि भारत की जनता के निर्णय का सटीक आंकलन किया गया है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में भी एग्जिट पोल के जो आंकडे़ दर्शाए थे भाजपा को उनसे भी बढ़कर सीटें मिली थी। जहां 2014 के चुनाव में एग्जिट पोल ने 282 सीटों की बात कही थी वहीं फाइनल में 336 सीटें आई थी। इसके साथ ही जहां 2019 के चुनाव में एग्जिट पोल ने एनडीए को 303 सीटों की बात की थी वहीं 353 सीटें मिली थी। इसके साथ ही यदि 2022 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो भाजपा ने एग्जिट पोल के विपरीत जाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। हमारा अटूट विश्वास है कि एनडीए भाजपा इन चुनावों में 400 पार के अपने लक्ष्य को हासिल करने जा रही है।
मथुरा लोकसभा के चुनाव संयोजक डॉ देवेंद्र शर्मा ने रविवार सुबह जिला कार्यालय पर बैठक में भाजपा के काउंटिंग एजेंटो एवं पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी और कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए भाजपा द्वारा मथुरा लोकसभा की 5 विधानसभाओं में प्रत्येक पर 14 टेबल पर काउंटिंग एजेंट नियुक्त किए गए हैं। पोस्टल वोटों के लिये अलग पंडाल होगा।
भाजपा युवा नेता सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि लोकसभा चुनावों के सभी एग्जिट पोल भाजपा सरकार की वापसी का संकेत दे रहे है प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश की सत्ता संभालने वाले है जिसकी हर भाजपा कार्यकर्ता को बेहद खुशी है पूर्व मैं भी एक्जिट पोल का आंकड़े सही रहे है। कार्यकर्ताओ ने भी जमीनी स्तर पर अपना सर्वे कराया है इस कारण पूर्ण तरह से हमें भरोसा है कि देश ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know