संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित 40 दिवसीय कौशल विकास शिविर रा.उ.मा.वि. विशिष्ट पूर्व बाल मंदिर स्कुल में आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को शिविर में सिखाई जा रही विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताऐं आयोजित करवाई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने हिसा लिया।
सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा ने बताया कि कौशल विकास शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाई गई जिसमें ब्यूटीशियन में हर्षिता चौहान प्रथम, परी सॉलकी द्वितीय व जान्हवी तृतीय स्थान पर रही। मेहन्दी में भावना कुमारी प्रथम, अदिति द्वितीय व प्रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही। सिलाई में हर्षिता चौहान प्रथम, प्रिया झा द्वितीय व ममता कुमारी तृतीय स्थान पर रही। कुकीग पाक कला में एश्वर्या कुमारी प्रथम, प्रवेश कुमार द्वितीय और चिमन्या कुमारी व तनु कंवर तृतीय स्थान पर रही। ईग्लिश स्पोकंन में तनु कंवर प्रथम, एश्वर्या चौहान द्वितीय व साक्षी सोंलकी तृतीय स्थान पर रही। संगीत में प्रवेश कलावंत प्रथम, चिराग रावल द्वितीय व साक्षी सलकी तृतीय स्थान पर रही। एकल नृत्य जुनीयर वर्ग में साक्षी कुमारी प्रथम, राधिका कुमारी द्वितीय व भाग्य लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। एकल नृत्य सीनीयर वर्ग में मानसी कुमारी प्रथम, जान्हवी द्वितीय व सावत्री कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शिविर समापन पर स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया जायेंगा।
श्रीमति संतोष आर्य, शिवानी चाँइन, फाल्गुनी चौहान, मानसी जानवी, अर्चना कुमारी, तोलाराम फाचरिया, वेलाराम रेबारी, किरण कुमार व्यास, सुरज कलावंत, किर्ती पर्वत गोस्वामी, मनीष खत्री के नेतृत्व में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know