उतरौला बलरामपुर पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। थाना गैडास बुजुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत हरकिशना की निवासिनी जन्नतुल निशा पत्नी लाला ने उपजिलाधिकारी उतरौला को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे सहन दरवाज़े पर स्थित जमीन जिसका गाटा संख्या 379 नवीन परती होने की वजह से मैं प्रार्थनी पूर्वजों के जमाने से लस्सुन आदि वगैरा बोती चली आ रही हूं। उक्त जमीन पर गांव के ही कुछ धनवान व्यक्ति होते हुए भी गांव में इनके पास तीन पक्का मकान,तथा 12बीगा जमीन है गांव के तार बाबू पुत्र कुदरुत्तुल्ला,नफीसा पत्नी तार बाबू,फकीर मोहम्मद पुत्र कुदरुत्तुल्ला,अतहर अली पुत्र फकीर मोहम्मद, सद्दाम पुत्र फकीर मोहम्मद ने अपनी सरकशी व दबंग ई के बल उक्त जमीन को कब्जा करने पर उतारू हैं जिससे अपने घर से निकलने के लिए दुश्वार हो जायेगा। बोलने पर गाली ग्लोज देते हैं और फौजदारी करने पर आमादा रहते हैं। उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार ने राजस्व निरीक्षक व स्थानीय लेखपाल को आदेश करते हुए कहा कि अभिलेखिय जांच कर विधिक संगत कार्यवाही शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे न होने दें।



            हिन्दी संवाद न्यूज़ से
           असगर अली रिपोर्ट
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने