मथुराः शनिवार की शाम को कोसी कला के नंद नंदनम मैरिज होम परिसर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में पत्रकारिता दिवस के मौके पर विशाल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा मंडल के सभी जनपदों मथुरा की सभी तहसीलों के पत्रकारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी रहे तथा नगरपालिका कोसीकलां के चैयरमैन धर्मवीर अग्रवाल व छाता के चैयरमैन जगपाल सिंह रहे कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायिका श्रुति दुबे ने अपनी मधुर वाणी से भजन गाकर की। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आए सभी मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मथुरा के जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल कराहरी वाले व तहसील अध्यक्ष सोनू सिंगला, महामंत्री विजय शर्मा, भुमेश रोहिला, खेमचंद मंगला, विक्रम सैनी, दीपक बंसल, पवन अग्रवाल, सुशील गोस्वामी, सत्यवीर सिसोदिया, व गोवर्धन से आए वरिष्ठ पत्रकार सौरभ शर्मा ने दुपट्टा व पटुका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। वही कार्यक्रम का संचालन शिवम भारद्वाज ने अपने विचार प्रकट कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल किशोर वार्ष्णेय ने की। कार्यक्रम में पधारे सभी मंचासीन व गणमान्य व्यक्तियों ने मंच से अपने-अपने विचार सभी पत्रकारों के सामने रखें वहीं उन्होंने पत्रकारों को समाज का आईना व लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा की पत्रकार समाज की वह धुरी है जो गरीब, असहाय, पिछड़े, मजबूर व्यक्ति की पीड़ा को अपने समाचार पत्रों के माध्यम से उठाता है। कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने मंच से पत्रकारों को संबोधित करते हुए जनपद में जल्द ही एक प्रेस क्लब का निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया है। कार्यक्रम मे आगरा मण्डल के अध्यक्ष अखिलेश सक्सैना,फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष उद्देशय तिवारी,मैनपुरी जिलाध्यक्ष अनिल शाक्य,आगरा जिलाध्यक्ष श्यामसुन्दर पाराशर,बाकेलाल सारस्वत,मनोज शर्मा,मनीष लंबरदार,बनबिहारी भारद्वाज,हरीओम चौधरी,पप्पू चौधरी,जयशंकर सारस्वव,चन्देश निडर,प्रदीप अग्रवाल,तेजवीर सिंह, अनुज सिंघल,राकेश पचौरी,गौरव गुप्ता,लक्ष्मीकान्त शर्मा,रोकी रावत,कपिल अग्रवाल,दीपक गुप्ता,कन्हैया पाठक,पंकज लंवानिया,कोमल पाराशर,सुमित अग्रवााल,प्रदीप पांचाल,भूपेन्द्र गुप्ता सहित आदि पत्रकार मौजूद रहें
पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकारों का हुआ सम्मान कोसीकला में हुआ भव्य कार्यक्रम।
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
You might like
सभी देखेंError loading feeds! Maybe because the connection failed or the blogger server did not respond to the request.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know