मथुरा। केएम हॉस्पिटल के ओपीडी सेंटर का हुआ शुभारंभ, अब ब्रज के ग्रामीण नहीं रहेंगे झोलाछापों के भरोसे
ओपीडी सेंटरों पर मरीजों को केएम के डाक्टर्स देंगे 9 बजे से 4 बजे तक निःशुल्क परामर्श
पहले दिन की ओपीडी में 682 मरीज हुए लाभान्वित
स्वास्थ्य विभाग के जिला क्षय अधिकारी ने फीता काटकर किया ओपीडी सेंटर का उद्घाटन, सराहनीय कार्य की प्रशंसा
केएम हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाएं पूरे ब्रज में पहुंच रही है। आज केएम हॉस्पिटल के ओपीडी सेंटर की शुरूआत मांट के गांव जावरा से हुई। जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के कार्यसमिति के सदस्य एवं जिला क्षय अधिकारी डा. संजीव यादव ने केएम मेडीकल के एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता, केएम विवि के रजिस्ट्रार पूरन सिंह, भाकियू के जिलाध्यक्ष सोनवीर सिंह अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ फीता काटकर किया।
इस दौरान जिला क्षय अधिकारी ने ओपीडी सेंटर का निरीक्षण किया एवं केएम की चिकित्सकीय टीम से मुलाकात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एव केएम विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी के इस सराहनीय कार्य की दिल से प्रशंसा की और कहा कि केएम मेडीकल एंड हॉस्पिटल द्वारा किया गया कार्य स्वास्थ्य विभाग के लिए मददगार साबित होगा। छोटी मोटी बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को शहर जाना नहीं पड़ेगा। यहां सभी रोगों के डाक्टर्स मरीजों को देखेंगे और जो गंभीर रोगी होंगे उन्हें केएम हॉस्पिटल एम्बुलेंस से भेजा जाएगा। यहां गरीब तबके के लोगों को सरकारी रेट से कम खर्च पर इलाज प्राथमिकता से मिल सकेगा। ऐसे ओपीडी सेंटर मथुरा में नौ और खोले जाएंगे। वहां भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं इसी प्रकार की मिलेंगी।
एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता ने बताया कि विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी द्वारा यहां ओपीडी सेंटर खुलवाया गया है यहां मरीजों को समस्त बीमारियों के चिकित्सकीय निःशुल्क परामर्श देंगे। जो बीमारी का इलाज यहां संभव नहीं होगा उन्हें उचित सलाह के बाद एम्बुलेंस द्वारा केएम हॉस्पिटल भेजा जाएगा।
पहले दिन की ओपीडी में मेडीसन विभाग, हड्डी विभाग सर्जरी विभाग, आंख विभाग, नाक-कान-गला, बच्चा रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों ने लगभग 682 मरीजों को देखा और निःशुल्क दवाएं भी वितरित की। गांव के ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह पप्पू बोहरे ने कहा कि ओपीडी सेंटर खुलने से हमारे गांव के लोग छोटी छोटी बीमारी के लिए शहर नहीं जाएंगे, उन्हें उनके गांव में ही इलाज मिलेगा। अब हमारे गांव के लोग झोलाछापों के भरोसे नहीं रहेंगे। इस सराहनीय कार्य के लिए हम सभी ग्रामीण जिला पंचायत अध्यक्ष को हृदय से धन्यवाद करते है।
ओपीडी में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. पंकज, डा. मनी, डा. आदित्य गुप्ता, डा. सपना, डा. निधि, डा. जैनव, डा. भावेश, आंख विशेषज्ञ डा. पंकज, डा. नितिन, बच्चा रोग के डा. मयंक, डा. मोनिका, चर्म रोग विभाग के डा. गंगा, नर्सिंग की अंजू शामिल रहीं। शुभारंभ अवसर पर स्वागत करने वालों में भाकियू के जिलाध्यक्ष सोनवीर सिंह, भाकियू नेता हरपाल सिंह, डा. सुभाष, आरएलडी के वरिष्ठ नेता राजन सिंह, रमेश चन्द, देशराज चौधरी, ऋषि शर्मा, विकास पाठक, डा. देवकीनंदन, रामवीर सिंह, रामेश्वर चौधरी आदि ने किया।
ओपीडी सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम को सफल एवं संचालन करने वालों में प्रमुख रूप से मार्केटिंग मैनेजर मॉन्टी, असिटेंट मैनेजर हरेन्द्र चौधरी, आमीन, मुनीष, कृष्णकांत, कप्तान आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know