आईसीडीएस एवं आईपीइएल विभाग ने किया समर कैंप का आयोजन
शिवम अवस्थी/ हैदरगढ़/बाराबंकी
जनपद बाराबंकी में आईसीडीएस विभाग एवम इंडिया पार्टनरशिप फॉर अर्ली लर्निंग (आईपीईएल) परियोजना के सहयोग से दिनांक 10 जून से 14 जून तक विकासखण्ड हैदरगढ़ सराय रावत ग्राम सभा में ‘समर कैम्प’ का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य हैं गर्मी की छुट्टियों के दौरान 3से वर्ष 6 वर्ष के बच्चों को विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करना।
इस कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चे, अभिभावक, ग्राम प्रधान संतोष शुक्ला, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री सीमा श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी सहायिका मंजू देवी एवं अभिभावक सम्मिलित हुए।
इस समर कैम्प के तहत बच्चों के साथ बालगीत, कहानी सुनना एवं सुनाना, विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां जैसे ऑरिगमी, छाप लगाना, मिट्टी के खिलौने बनाना एवं अन्य रुचिकर खेल एवं अन्य गतिविधि संचालित करना है । बच्चों एवं अभिभावक पूरी रुचि के साथ गतिविधियों में शामिल हुये
इस समर कैंप को आयोजित करने एवम संचालित करने में आईपीईएल संस्था ने सहयोग किया एवम संचालन के दौरान आईपीईएल परियोजना से नीलम जी उपस्थित रही ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know