औरैया // लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है जिसको लेकर हर कदम पर सख्ती बरती जा रही है जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी देखने को मिलेगी भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट नजर आते ही संबंधित के खिलाफ सख्त रूख अपनाया जाएगा,लोक सभा चुनाव के मतदान के दिन से ही पुलिस स्पेशल सेल आपतिजनक, भ्रामक, फर्जी संदेशों पर नजर रख रही है मतदान के बाद चार जून को मतगणना होने वाली है जिसको लेकर एक बार फिर पुलिस महकमा सतर्क हो चला है,पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि अगर कहीं भी भ्रामक संदेश मिलते हैं तो संबंधित के खिलाफ तुरंत ही सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम पर सुरक्षा के प्रबंधों की समीक्षा भी की जाएगी,सोशल मीडिया पर संदेश, नेगेटिव बीट, इसके अलावा सोशल मीडिया पर फोटो एडिट कर किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी सामने आती है तो पुलिस फैक्ट चैक कर तुरंत सही जानकारी प्रसारित करेगी भ्रामक जानकारी देकर माहौल बिगाड़ने वालों को पकड़कर जेल भेजेगी निगरानी के लिए आठ टीमों को लगाया है यदि किसी भी प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट किसी की जानकारी में आता है तो वह डॉयल 112 व कंट्रोल रूम के नंबरों पर सूचना दे सकता है। इसके लिए व्यक्ति मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर फोन कर सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर, सी विजिल एप पर भी शिकायत दर्ज करा सकता है।
औरैया :- सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ टिप्पणी करने वालो पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know