सादुल्लाहनगर बलरामपुर लोक सभा सांसद के प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, अधीक्षक अभियंता बालकृष्ण अधिशासी अभियंता विश्वास कुमार एस डी ओ राजकुमार यादव की उपस्थिति में आज तैंतीस हजार का मेन लाइन सप्लाई का शुभारंभ किया गया। कई वर्षो तक विधुत वितरण व्यवस्था का दंश झेल रहे थे। ग्राम अचलपुर चौधरी में स्थित उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को अंततः आज राहत मिल ही गई है। उक्त फीडर को सीधा मनकापुर से जोड़ दिया गया, उपभोक्ताओं को विधुत विभाग के उच्चा धिकारियों और सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक की उपस्थिति में उत्साहित नज़र आ रहे थे। सांसद प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को लाइव उपकेंद्र की व्यवस्था से अवगत कराया गया, विधायक राम प्रताप वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सादुल्लाह नगर क्षेत्र के वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मिली है। लम्बे समय से विधुत समस्या से जूझ रहे, उपभोक्ताओं को अब ग्रामीण आंचलो के लोगों को एहसास नहीं होने की दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता विश्वास कुमार ने हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि ग्राम अचलपुर चौधरी उपकेंद्र विधुत व्यवस्था के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी कुछ सुधार की आवश्यकता है, जो हमारे संज्ञान में आया है।उसे जल्द ही सभी समस्याओं से मुक्त अचलपुर चौधरी उपकेंद्र पूरे जनपद में मिसाल कायम करेगा । एस डी ओ राजकुमार यादव ने कहा कि आज अचलपुर चौधरी उपकेंद्र को मनकापुर से सीधा जोड़ने में जो उपलब्धि हासिल हुई है, उसमें कार्यदाई संस्था एन सी सी के लोगों को ह्रदय से धन्यवाद जिनके कर्मचारियों ने असहनीय तापमान के समय जब खम्भे आग की तरह जल रहे थे तब ऐ सिपाही खम्भे पर चढ़कर लोगों को बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए लगातार कार्य करते रहे। उद्घाटन समारोह में उपस्थि विवेक श्रीवास्तव,वेद प्रकाश, तौकीर हुसेन पंकज श्रीवास्तव, अनूप शुक्ल,आदेश तिवारी, राम मोहन, उमंग श्रीवास्तव, भकल्ली, हफीजुल्लाह, संदीप कुमार सिंह, दीपू जायसवाल सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों एवं बिजली विभाग क कर्मचारियों अधिकारियों की खूब प्रशंसा की हुई।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know