जौनपुर। पावर हाउस पर ट्रांसफार्मर के तापमान को ठंडा रखने के लिए लगाए गए कूलर
जौनपुर। सराय ख्वाजा स्थानीय पावर हाउस में लगे बड़े ट्रांसफार्मर अत्यधिक गर्मी से हिट हो रहे हैं ऐसे ट्रांसफार्मर में कोई कमी ना आए इसे देखते हुए स्थानीय विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए बड़े-बड़े कूलर मंगवाकर लगाए हैं।
जिससे वह ठंडा हो और ट्रांसफार्मर के रेडी वाटर में पानी डालकर उसे ठंडा किया जा रहा है उसमें ट्रांसफार्मर के पास कूलर लगाए गए। जिसमें ट्रांसफार्मर ठंडा रहे और विद्युत आपूर्ति करने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। एसडीओ पन्ना लाल ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण विद्युत सप्लाई चालू होने के दौरान उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर भी अधिक गर्म हो रहे हैं इसको ठंडा करने के लिए कूलर लगाए गए हैं। जिससे विद्युत व्यवस्था कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके।भीषण गर्मी में तापमान 43 डिग्री जो आग की तरह झुलसने वाली गर्मी का असर विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर भी पहुंच गया। ट्रांसफार्मर का तापमान 80 डिग्री पहुंचने के कारण उसे ठंडा रखने के लिए कूलर लगाया गया है इन दिनों भीषण वाली गर्मी का असर अब विद्युत के उपकरणों पर भी पहुंच गया। विद्युत विभाग के बड़े संसाधनों यानी पावर हाउस ट्रांसफार्मर का टप्रेचर गर्मी के कारण इतना हाई हो गया की ठंडी हवा और ठंडी पानी की छिड़काव से उसे डाउन करने की कोशिश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know