उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ -अनुसंधान संस्थान, मथुरा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रांगण में विभिन्न छायादार वृक्षों जैसे- पीपल, नीम, जामुन, पाखर तथा कांची के पौधे लगाकर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, अधिष्ठाता पशु चिकित्सा संकाय, प्रोफेसर विकास पाठक द्वारा, वृक्षारोपण कर किया गया । उन्होंने बताया की वृक्ष मानव जीवन के अभिन्न अंग हैं । छायादार वृक्ष, हमें शुद्ध ऑक्सीजन, छाया और पशु-पक्षियों को आश्रय प्रदान करते हैं । अधिक से अधिक वृक्षों द्वारा, हम ग्लोबल वार्मिंग तथा प्रदूषण को नियंत्रित कर सकते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रोफेसर अरुण कुमार मदान ने बताया कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधों की अहम भूमिका होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़-पौधों का संरक्षण तथा देखभाल पर विशेष ध्यान देना चाहिए । कार्यक्रम का आयोजन, विश्वविद्यालय के भू-दृश्य अधिकारी डॉ. बृजमोहन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता परास्नातक, प्रोफेसर अर्चना पाठक, प्रोफेसर संजय पुरोहित, प्रोफेसर विजय पांडे, प्रोफेसर देश दीपक सिंह, डॉ अरविंद कुमार त्रिपाठी, डॉ अमित सिंह, डॉ. रजनीश सिरोही, डॉ. जितेंद्र तिवारी, डॉ. राहुल सिंह आर्य सहित सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान मथुरा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन,
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know