चौधरी मुकेश सिंह की रिपोर्ट
जानकीपुरम वार्ड तृतीय के अंतर्गत भवानी चौराहा भवानी कंपलेक्स के पीछे की साइड में मंदिर के बगल में पड़े खाली प्लाटों पर अवैध रूप से दिन रात कूड़ा ङाला जा रहा है जिससे यहां पर उपस्थित व्यवसायीयो को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है आज तक किसी का इसकी तरफ ध्यान ना गया है ना जा रहा है पूर्व में इस प्लाट पर बाउंड्री लगी हुई थी बाउंड्री के गिर जाने के कारण सारा कुंडा रोड पर पङा रहता है साथ ही मलवा पड़ा हुआ है जिससे दुकानों पर आने वाले कस्टमर को गाड़ी खड़ी करने में दिक्कत होती कई बार लोग फिसल कर भी गिर जाते हैं जिससे इस मार्केट में पीछे की तरफ कस्टमर आना पसंद नहीं करता जिसके कारण व्यवसाय बाधित होता है। दिनभर आम पब्लिक इसी कूड़े के ढेर पर मूत्र त्याग करती रहती हैं जगह को आसपास के एवं राह चलते लोगों ने पूरा मूत्रालय घर बना लिया है ।
कुछ समय में बारिश शुरू होने से यह सारा कूड़ा रोड पर आ जाएगा स्थिति और भी विकट हो जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know