मथुरा।छाता शनिवार को देर शाम विमल कृष्ण शास्त्री महाराज एवं गौ रक्षक दल छाता चौमुंहा के अनेकों कार्यकर्ता छाता पहुंचे, इनके द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, छाता में शास्त्री महाराज के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए बताया गया कि मथुरा जिले की एक बहुत जरूरी एवम बड़ी एवं मांग है, यहां पर गाय के लिए अनेकों गौशालाएं बनी हुई है, वहीं बात करें आवारा गोवंश नंदी की तो उसे सब के लिए मथुरा जिले में कोई भी सुविधा व्यवस्था नहीं है, बेचारे नदी उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं जगह-जगह भटक रहे हैं ,लोग उनमें लाठी डंडा बल्लम भाला मारकर घायल कर रहे हैं , कभी कभी देखने में आता है कि कुछ उपद्रवी लोग नंदी, गाय को गोली तक मार देते हैं, वहीं कुछ नंदी रोड पर दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो जाते हैं, जो कि तड़पते रहते हैं, घायल नंदी के लिए मथुरा जिले में कोई भी व्यवस्था नहीं है, मथुरा जिले की जनता नंदी को आगरा में बनी हुई नंदी गौशाला भेजकर सहारा लेकर रही है, इसी पीड़ा को लेकर शास्त्री महाराज द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए बताया गया कि मथुरा जिले में भी अन्य जिलों की तरह एक नंदी गौशाला अवश्य बननी चाहिए, और इस पीड़ा एवं समस्या का अंत करने के लिए हम जल्द ही छाता तहसील में सभी समाजसेवी ,प्रशासनिक, अधिकारियों के सहयोग से नंदी गौशाला बनाने का प्रयास करेंगे और उसका उद्घाटन भी जल्द से जल्द कुछ दिनों बाद करवाया ईश्वर की कृपा से करवाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जगह-जगह जिले भर में गौ माता के लिए गौशाला बनाई गई हैं, गौशाला में आवारा गोवंश सुरक्षित रह सके।
वही मथुरा जिले में की बात करें तो छाता ,गोवर्धन ,बरसाना,वृंदावन मथुरा, गोकुल , बल्देव एवं अन्य जगहों पर अनेकों गौशाला हैं।
पर मथुरा जिले में भी नंदी गौशाला किसी स्थान पर अवश्य बननी चाहिए हमारी जिला प्रशासन एवं समाज सेवायों को गौ भक्तों से अपील है, कि इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know