चार के खिलाफ जालसाजी का केस
सुबेहा (बाराबंकी)। कस्बे के मोहम्मद अलीम ने पुलिस को बताया कि इनकी पत्नी सरवरवानो के नाम से सुबेहा एचपी गैस ग्रामीण वितरक, एचपी गैस सर्विस का संचालन करते हैं।
आरोप है कि अमेठी के थाना मोहनगंज के अचकवा पुर के गिरीश कुमार यादव, तिलोई के सुरेश कुमार द्विवेदी, कृष्ण कुमार शुक्ला, कोतवाली हैदरगढ़ के गांव पेचरुआ के मनीष अवस्थी ने एचपीसीएल लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय में फर्जी कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर नोटराइज्ड पार्टनरशिप डीड प्रस्तुत की।
बीते साल 16 दिसबंर को इस प्रकरण में पक्ष रखने के लिए नोटिस मिलने पर जालसाजी की जानकारी हुई।
कार्यालय में आपत्ति के साथ सक्षम अधिकारी को किसी डीड पर इनके व पत्नी द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने की जानकारी दी गई।
मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। आठ जनवरी को मामले की शिकायत एसपी से की गई।
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध जालसाजी, धोखधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छलपूर्वक प्रयोग करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know