जौनपुर। पोषाहार व ओआरएस का टीबी रोगियों में किया गया वितरित
बदलापुर, जौनपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक संस्था ठाकुरबाडी़ महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा जनवरी 2024 मे गोद लिए गए टीबी मरीजों को छठी बार जून माह का पोषाहार संस्था मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में वितरित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ लक्ष्मी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने टीबी जैसे महामारी से लड़ने के लिए ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के प्रयास को मानवता की सेवा का अनोखा कदम बताया साथ साथ सभी टीबी के मरीजों को नियमित दवा और पोषण आहार लेते रहने एवं टीबी प्रहरी के रूप मे अपने आसपास टीबी मरीजों को जागरूक कर उनकी जांच और दवा दिलाने में सहायता करने की अपील की। इस तरह कार्य करने से टीबी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सकता है, यह कार्य करने के लिए पूरे समाज को मिल कर प्रयास करना होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know