मथुरा।छाता, पर्यावरण और गौरक्षार्थ गोविंद देव मंदिर के सत्संग भवन में आयोजित संत सम्मेलन में विभिन्न मठ- मंदिर और आश्रमों के महंत संचालकगण,पीठाधीश्वर ,श्रीमद्भगवाचार्यों और सैकड़ों आमंत्रित सनातन धर्मप्रेमी जनों के मध्य राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और गोविंद देव मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी ने भागवत कथा प्रवक्ता खगुल कृष्ण भारद्वाज (ब्रजवासी) का पीत पटुका,सम्मान पत्र व तुलसी का पौधा भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथिगण जिनमें महंत,पीठाधीश्वरों और धर्म गुरुजनों सहित हवा महल के विधानसभा के विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज के परम सानिध्य में अभिनंदित हुए अध्यात्मिक प्रवक्ता खगुल कृष्ण भारद्वाज ने सम्मेलन के सफल आयोजन की प्रशंशा करते हुए कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन से पर्यावरण व गौमाता के सरंक्षणार्थ जन सामान्य में जागरूकता में वृद्धि होगी। क्यूंकि विद्वत समाज के हरेक धर्मोपदेशकों की वाणी प्रत्येक जनमानस में प्रभावी असर डालती है । संत सम्मेलन में प्रदेश भर से मठ पीठ महंत गणों के अलावा सैकड़ों साधु संत ,भागवत प्रवक्ताओं सहित सैकड़ों धर्म प्रेमी बंधुओं ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know