जौनपुर। एक दर्जन ग्रामीण पागल सियार के हमले से घायल, गांवों में दहशत
बादलपुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत मदापुर गांव में बीती रात पागल सियार के हमले हमले में एक दर्जन ग्रामीण सहित लगभग बीस पालतू पशु घायल हो गए। हालांकि साहस दिखाते हुए ग्रामीणों ने सियार को घेरकर लाठी से पीटकर मार डाला।
जानकारी के मुताबिक मदापुर गांव में बीती रात एक पागल सियार आबादी के बीच घुस आया। इस दौरान घर के बाहर सो रहीं आरती सिंह, रानी सिंह, अनंत प्रसाद सिंह, अनमोल, अमावस गौतम, सेवकदास समेत दर्जन की संख्या मे ग्रामीणो पर पागल सियार ने हमला कर घायल कर दिया। वहीं गांव के कुछ पशुपालकों के घर के बाहर बंधी लगभग बीस की संख्या मे पशुओं को भी पागल सियार ने हमला कर घायल कर दिया। पागल सियार के हमले में घायल ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करके टिटनेस व रेबीज के टीके लगा कर अस्पताल से छुटटी दे दी गई। वहीं पागल सियार को पकड़ने के लिए ग्राम प्रधान पप्पू यादव ने वन विभाग को सूचना दी। पंकज कुमार गौतम के गाय व बछड़े, गुलाब यादव के गाय, इंद्रजीत सिंह के गाय, रामनारायण सिंह के पांच पशुओ को, राम चंद्र के भैंस, सुबी यादव के तीन भैंस, मुसाफिर यादव के गाय समेत लगभग बीस पालतू पशुओं को भी काट लिया। वहीं ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए लाठी-डंडा लेकर सियार को घेर लिया और पीटकर मौत के घाट उतार दिया। गांव निवासी विशाल सिंह ने बताया कि दो सियार एक साथ दिखाई पड़े थे। जहां एक के मारे जाने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं, वहीं दूसरे सियार का भय ग्रामीणों को सता रहा है। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। ग्राम प्रधान पप्पू यादव ने घटना की जानकारी वन विभाग को दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know