हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी ईकाइयां भंग
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी सहित सभी जिला, नगर , मंडल, प्रकोष्ठ आदि ईकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि पद लेकर बैठे निष्क्रिय पदाधिकारी जो संगठन को समय नहीं दे रहे हैं और अपने व्यक्तिगत कार्य में ही उलझे हैं । ऐसे पदाधिकारी से पार्टी का कार्य प्रभावित होता है लोकसभा चुनाव 2024 में काफी पदाधिकारी निष्क्रिय रहे। और जो पदाधिकारी पार्टी को समय नहीं दे पा रहे हैं ऐसे सभी पदाधिकारी को पार्टी से पद मुक्त करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन कर अगले माह 1 जुलाई को घोषणा की जाएगी । जिसके उपरांत प्रदेश के सभी जिला, मंडल , नगर सहित वार्ड की इकाईयों एवं सभी प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। श्री त्रिवेदी ने बताया कि हिन्दू महासभा आगामी नवगठित होने वाली कार्यकारिणी में हिन्दुत्ववादी विचारधारा रखने वाले लोगों को प्रमुखता दी जाएगी। जो हिंदू महासभा की विचारधारा पर कार्य करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला एवं अन्य इकाई के सभी पदाधिकारी व्यक्तिगत तौर पर पांच 5 जून से लेकर 25 जून तक किसी भी दिन प्रदेश कार्यालय पर उपस्थित अवश्य हो। जिससे नई कार्यकारिणी के गठन में सभी की सहभागिता हो।
अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें :-
मोबाइल नम्बर : 6393181993
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know