जौनपुर। स्कूलों में ढोल नगाड़े संग बच्चों को टीका लगाकर हुआ जोरदार स्वागत

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार से परिषदीय स्कूलों खुल गए,बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो चारों तरफ उत्सव का माहौल देखा गया। परिसर को रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया और बच्चों का ढोल नगाड़े संग रोली-टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया। 

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार से प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं और अध्यापक व शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को टीका चंदन लगाकर उनका स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टियों के बाद प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। शासन के निर्देश के अनुसार पहले दो दिन स्कूल में समर कैंप का आयोजन होना है। शासन के निर्देश के अनुसार ही बच्चों को टीका लगाकर स्कूलों में स्वागत किया गया। 

जहां प्राथमिक विद्यालय गुड़हाई नगर क्षेत्र सिपाह और राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल में अध्यापक व शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को टीका चंदन लगाकर उनका स्वागत किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय सतहरिया में ढोल नगाड़े संग प्रमोद दुबे सहित विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और इसके साथ ही खीर पूड़ी और हलवा से मुंह मीठा कराया गया। स्कूल को गुब्बारे आदि से सजावट भी किया गया था। 

यहां पढ़ाने वाले शिक्षक कहते हैं कि सभी बच्चे अपने आप में स्पेशल हैं। आज पहले दिन उनको स्पेशल महसूस करवाना जरूरी था। इस तरह से हर बच्चा विद्यालय में जुड़ेगा, और यहां पर पठन पाठन का माहौल अच्छा होगा। स्कूलों में बच्चों के लिए 28 और 29 दो दिन समर कैंप का आयोजन होना है। 30 जून को रविवार है। एक जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। शिक्षकों के लिए 25 जून से ही स्कूल खुल गए थे। पहले 18 जून से खुलने थे स्कूल
प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में लगभग एक महीने से गर्मी की छुट्टियां चल रही थी। इसके बाद विद्यालय 18 जून से खुलने थे। 

किंतु भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टियां 24 जून तक बढ़ा दी गई थीं। फिर 25 जून से विद्यालय खोले गए। शुरू के तीन दिन शिक्षक-कर्मचारी ही विद्यालय आए। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, मिड-डे-मील आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। आज से बच्चों का स्कूल में आगमन हुआ।

दस बजे खुलेंगे स्कूल
एक जुलाई तक स्कूल सुबह सात से 10 बजे तक के लिए ही खुलेंगे। एक जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। 28 जून से स्कूल खुलने के साथ विभाग का स्कूल चलो अभियान व नामांकन अभियान भी शुरू हो रहा है। ऐसे में विभागीय कर्मचारी व शिक्षक लोगों से संपर्क करेंगे। समाज के सामान्य वर्ग के साथ वंचित बच्चों को भी शिक्षा दिलाने के लिए स्कूलों में दाखिले कराए जाएंगे। प्रमोद कुमार दूबे प्रधानाध्यापक सतहरिया, संतोष कुमार मिश्रा प्रधानाध्यपक नगर क्षेत्र सिपाह,सहायक अध्यापक नीतू तिवारी, धरमराज यादव, रेखा पटेल, संदीप कुमार, रीता यादव, ज्योति सिंह, मो कलीम, सिद्धार्थ तिवारी, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने