राजकुमार गुप्ता 
मथुरा ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अपने कार्य प्रणाली  को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहा है इस बार कुछ दिनों से सीएमओ कार्यालय परिसर में संचालित एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर मैं प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं अनावश्यक रूप से परिसर को छोड़ने और घूमने को लेकर विवादों के घेरे में है । 
जानकारी के अनुसार जिलाअधिकारी कार्यलय से चंद कदमों की दूरी पर बने सीएमओ कार्यालय में संचालित एएनएम छात्रावास बीते कई दिनों से की सुर्खियों मै बना हुआ है।

छात्राओं को  क्लीनिकल ट्रेनिंग और उससे संबंधित पढ़ाई की तरफ प्रशिक्षकों का कोई ज्ञान नहीं है इस बात की चर्चा स्वास्थ्य विभाग के अलावा बाहर तक होने लगी थी चर्चा तो यहां तक है प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को बाहर घुमाने से लेकर देर रात तक गायब रखने का भी आरोप है इस मामले में नरेश कुमार नामक कर्मचारी की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा था। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की फजीलत हो रही थी । 

इस मामले में अचानक मंगलवार को नया मोड़ आ गया एएनएम की प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं ने सीएमओ कार्यालय पर हंगामा करते हुए एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपना पक्ष रखते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने