मथुरा।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने आवास परिसर में मोल श्री, जामुन, वेल पत्र, अनार, सहतूत (औषधि, फलदार तथा छायादार) के वृक्ष लगाए और आम जनमानस से बृहद वृक्षा रोपण करने के लिए आव्हान किया।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला धिकारी ने आवास परिसर में स्वच्छता अभियान, पौध रोपण कर श्रमदान किया गया।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास के महत्त्व के प्रति जागरूक और साथ ही जन मानस को पर्यावरण सम्बंधित चुनौतियों का समाधान करने के लिए सहयोग देने की बात कही।
बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है। इस दौरान आवास परिसर के आस पास मोल श्री, जामुन, वेल पत्र, अनार, सहतूत (औषधि, फलदार तथा छायादार) के वृक्ष लगाए गए। और जनमानस से भी आग्रह किया कम से कम एक वृक्ष पौधे का वृक्षारोपण जरूर करें और उसकी रक्षा भी करें जिससे वह कुछ समय बाद एक बट वृक्ष बन जाए। और लोगों को गर्मी से राहत मिल सके, इस दौरान आवास परिसर अनेकों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know