औरैया // सीमेंट से भरा हुआ एक ट्रॉले में डाइवर की कैबिन की सीट पर बैठे-बैठे मौत हो गई जब काफी देर तक ट्रॉला ओवरब्रिज से हटा नहीं तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी छानबीन पर ड्राइवर कानपुर का रहने वाला मिला आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत लू लगने से हुई है,कस्बा के नजदीक से निकले खगा के नगला बाईपास से सीमेंट से भरा हुआ ट्राॅला नम्बर R J 19 G F 6939 ओवर ब्रिज पर पांच घंटे तक खड़ा रहा दोपहर 12 बजे से ट्रक शाम पांच बजे तक जब ट्रक नहीं हटा तो ग्रामीणों ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो केबिन में ड्राइवर मृत मिला, ड्राइवर के मोबाइल में घर से फोन आ गया तो पुलिस को युवक की पहचान हुई मृतक का नाम आरिफ पुत्र उम्र करीब 44 वर्ष निवासी मछरिया यशोदा नगर कानपुर के रूप में पहचान हो सकी मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई, मौके पर पहुंचे सीओ बिधूना अशोक कुमार, थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय, इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी ली पुलिस ने परिजनों से वीडियो कॉलिंग से ट्रक में पड़े ड्राईवर की शिनाख्त करवाई मृतक की मौत कारण पता नहीं चल सका है आशंका है कि उसे लू लगी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने