मथुरा। 11 जूनकलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में भूगर्भ जल रिचार्ज हेतु जिला स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, परियोजना निदेशक अरुण कुमार तथा समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग के नियमों को कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए तथा अनुपालन न करने वालो को नोटिस व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वर्षा से पूर्व समस्त नालों की सफाई , नहरों की सफाई, तालाबों की खुदाई, तथा समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
समस्त बीडीओ जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करे, जलभराव की समस्या से निदान हेतु कार्य योजना बनाए, जहा जहां आवश्यकता है वहां वहां पम्प सेट क्रय किए जाए तथा वर्षा से पूर्व कार्यों को संपादित किया जाए। सिंचाई विभाग द्वारा नालों, ड्रेन एवं नहरों की सफाई का कार्य किया जा रहा है, जिसका सभी खंड विकास विभाग स्वयं निरीक्षण करे तथा फोटो युक्त रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में ससमय प्रस्तुत करे।
जिलाधिकारी ने दिनांक 21 जून को योग दिवस के अवसर पर समस्त तहसीलों एवं ब्लॉकों में रोस्टर के अनुसार कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बीडीओ को कार्यालयों में ससमय बैठने, आम जनमानस की समस्याओं को सुनने एवं निस्तारण करने के निर्देश दिए। सभी बीडीओ निरंतर माननीय जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहे, नई योजनाओं व कार्यों से उनको अवगत कराए, अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण हेतु माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करे तथा नियमित रूप से समन्वय स्थापित रखे। उन्होंने आगामी गर्मी में दृष्टिगत नहरों के माध्यम से तालाबों को भरवाने के निर्देश दिए। अपने अपने क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करे। सभी बीडीओ निरंतर गौशालाओं का निरीक्षण करे, गौवांशों हेतु पर्याप्त जल, भोजन, शेड, आदि का व्यवस्था का जायजा ले तथा निराश्रित गौवांशों को गौशालाओं में पहुंचाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know