रिपोर्ट शोभित अवस्थी
बावन जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार को सदर बाजार में पूड़ी सब्जी का भंडारा हुआ विनोद हलवाई ने बताया की हर वर्ष ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को भब्य भंडारे का आयोजन करवाते हैं हजारों की संख्या में भक्तगण ने प्रसाद लिया राजेश हलवाई. गोलू हलवाई. मोनू मिश्रा आदि बहुत से भक्त मौजूद रहे वही दुसरी जगह बावन कस्बा के मोहोल्ला बीरम पट्टी में प्रवीण मिश्रा. ने अपने घर पर मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ करवाया उस के बाद में बूदी. और सर्वत वितरित किया प्रवीण मिश्रा . नबीन मिश्रा. राज मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार को सर्वत वितरित करवाते हैं वही तीसरी जगह बावन कस्बा के मोहोल्ला बगदाद में श्रवण कुमार पाण्डेय ने अपने यहां मंदिर में सर्वत वितरित करवाया हर वर्ष जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार को सर्वत वितरित करवाते हैं हजारों की संख्या में भक्तगण ने प्रसाद लिया राहुल पांडेय आदि बहुत से भक्त मौजूद रहे
बावन कस्बा के सदर बाजार में चौथी जगह चौथे मंगलवार को राहुल सोनी ने बूदी का प्रसाद वितरित किया और पूड़ी सब्जी के भंडारे में बबलू राठौर. राम लखन. राहुल सोनी . छोटे लाल. अवधेश राठौर आदि लोगो ने भंडारा करवाया भंडारा में हजारों की संख्या में भक्तगण ने प्रसाद लिया और बावन में जगह जगह पर प्रसाद वितरित किया गया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know