जौनपुर। ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान


जौनपुर। वाराणसी वाया अयोध्या रेलखंड पर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सन्दहा गांव निवासी युवक ने सोमवार रात 9 बजे संन्दहा भुडकूडहा के बीच रेलवे लाइन पर कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे लाइन पर शव देखकर भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान संन्दहा गांव निवासी सूरज राजभर 25 वर्ष पुत्र शैलेंद्र राजभर के रूप में हुई। सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि घर से बिना कुछ बताये निकले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि मानसिक तनाव के कारण युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने