मथुरा।विकासखंड छाता के धीमरी गांव से दबंग प्रधान की दबंगई का मामला सामने आया है, प्रधान अपनी दबंगई के बल लेखपाल को अपने कब्जे में कर गलत कार्य कर रहा है, प्रधान द्वारा जबरन पीड़ित किसान के निजी खेत में होते हुए चकरोड जबरदस्ती निकलवाई जा रही है, जिससे किसान खासा परेशान है, परेशान पीड़ित किसान चक रोड को नियमानुसार निकलवाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय छाता पहुंचे, जिन्होंने एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी से न्याय की मांग की और पीड़ित द्वारा ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान धीमरी हमारे निजी खेत में होते हुए चकरोड निकलवा रहा है, पीछे से जाकर जमीन में होते हुए लेखापाल से पेमाइश कराकर चक रोड निकलवा दी गई, जब हम लोगों ने ग्राम प्रधान को बोला कि हमारे निजी खेत से चकरोड क्यों निकलवाई जा रही है, तो उन्होंने कहा कि वह गांव के प्रधान हैं, जो चाहेंगे वह करेंगे शिकायतकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता आशीष शर्मा से जबरदस्ती निकलवाई जा रही चकरोड को रुकवाने एवं दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।
दबंग प्रधान की दादागिरी से पीड़ित परेशान , पुलिस क्षेत्राधिकारी से की शिकायत।किसान के ऊपर दबंग प्रधान की दादागिरी चली।
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know