सादुल्लाह नगर बलरामपुर आबादी के बीच से होकर जाने वाले चकमार्ग पर अवैध कब्जे के विरूद्ध मे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अवैध कब्जा हटवाकर चकमार्ग पर खडंजा /इंटरलाकिंग निर्माण कराने की मांग की है।
विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत भगवानपुर ग्रिंट मौजा अहिरनडीह पूर्वी के ग्रामीण नितीश कुमार, सुखदेव, प्रिंस, लालू, सतीश सहित तमाम
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अहिरनडीह के पूरब साइड में गाटा संख्या 507 चकमार्ग की भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। पूर्व में ग्रामीण उक्त रास्ते से होकर आते जाते थे।
लेकिन गांव के ही राजनीतिक रसूख रखने वाले मनबढ़ व दबंग रामानुज यादव,भोला यादव,अर्जुन यादव, तिलक राम,राज कुमार ने ग्राम प्रधान व लेखपाल से सांठ गांठ कर चकमार्ग की भूमि पर पक्का निर्माण करके अवैध तरीके से अति क्रमण कर लिए हैं। जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है। उक्त अवैध कब्जे के विरूद्ध में कई उच्चाधिकारीयों से इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन हल्का लेखपाल को सुविधा शुल्क लेकर हर बार अपनी आख्या में चकमार्ग खाली होने की रिपोर्ट भेज देते हैं। अतिक्रमणकारीयों के साथ ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से दर्जनों परिवारों का आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चकमार्ग पर अवैध कब्जे के कारण ही प्रधान के द्वारा चकमार्ग पर पक्का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जब कि इस चक मार्ग पर दर्जनों घरों के बीच से ही होकर जाता है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चकमार्ग भूमि की पैमाईश करवा कर अवैध कब्जे से मुक्त कर पक्का निर्माण कराने की मांग जिलाधिकारी बलरामपुर से की है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know