बलरामपुर -चौक बाजार में बजरंगबली की आराधना के बाद भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सदर विधायक पलटू राम,बलरामपुर विकास मोदनवाल,रवि कसौधन,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,कृष्ण गोपाल गुप्ता,भाजपा महिला मोर्चा में आध्या सिंह पिंकी,झूमा सिंह, गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,मीरा सिंह,कंचन गुप्ता,रेशम सिंह,सुमन गुप्ता,प्रतिभा मिश्रा,आदि काफी संख्या में आये हुए अतिथियों ने भंडारे में सेवा के साथ प्रसाद भी लिया।जहां एक तरफ श्रद्धालु और प्रसाद लेने वालों की भीड़ थी वही प्रसाद वितरण में भी लोग सेवा करने के लिए आतुर दिखे।बजरंगबली के संगीतमयी गीतों ने वातावरण में गर्मी की तपिश को भी धीमा कर दिया।
चौक बाजार में बड़े मंगल पर आयोजित भण्डारे में उमड़े श्रद्धालु-
Harsh saxena
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know