हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए श्री आतिश मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीएम में हुआ योग शिविर का अयोजन


अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आईटीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के विभिन्न संकायों में  आज की आधुनिक जीवनशैली में योग के महत्व और आवश्यकता पर जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ग्रुप के अभियांत्रिकी विभाग व फ़ार्मेसी विभाग के द्वारा एक योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सभी संकाय के छात्र छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में सभी ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास




किया जिसमें  प्राणायाम, सूर्यनामस्कर,अनुलोम विलोम जैसे आसान प्रमुख रहे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ आर गोपाल व फ़ार्मेसी विभाग के निदेशक डा मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा की हमे नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए क्यों की एक स्वास्थ्य शरीर में ही एक स्वास्थ्य मस्तिस्क का विकास हो सकता है । उन्होंने कहा की आज योग हमारे करिकलम का हिस्सा है और इसकी असीमित लाभ है। योग एक विज्ञान है जो भारत के ही ऋषि मुनियों द्वारा विकसित किया गया था परंतु मध्य काल में हम अपने ज्ञान को भूल चुके थे परंतु आज सारी दुनिया योग को अपना रही है और इससे लाभान्वित हो रही है। इस योग शिविर में तकनीकी संस्थान के उप निदेशक डीके सिंह, अधिष्ठाता अमित कुमार मिश्र, कुलसचिव प्रो अमित श्रीवास्तव,नामांकन प्रमुख शाहेबाज़ अहमद ,एनएसडीसी प्रमुख जयंत मणि,विभागाध्यक्ष वीके पटेल, बबीता भास्कर, आनन्दिता सिंह,सहाबुद्दीन अली, प्राचार्य विषेश शिक्षा संकाय अवनीश कुमार मिश्र, सीओई अमित कौशल , प्रभारी विषेश शिक्षा नूरदीन खां,एवं आईटीएम फ़ार्मेसी कॉलेज से श्री सुशील कुमार मिश्र, अतुल कुमार गौण,महेश कुमार,पुष्पांजलि गौतम,सोनी कुमारी,आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने