जौनपुर। हौसला बुलंद चोरों ने दो घरों में बोला धावा, लाखों के गहने समेटे
जौनपुर। थाना सिंगरामऊ क्षेत्र के बछुआर गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने करीब 5 लाख रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगियों की सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
गांव निवासी जगदीश मिश्र का मकान है। भुक्तभोगी परिवार के अनुसार शनिवार की रात जब घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोए हुए थे, उसी दौरान छत के रास्ते चोर घर में घुस गए। चोरों ने अंगूठी, सिकड़ी, चार झुमके, एक सेट चूड़ा, सोने के कंगन, एक सिक्का, चांदी का एक जोड़ा पायल, एक करधनी, एक पैजनी, चांदी के सिक्के ले गए। भुक्तभोगी परिवार के अनुसार करीब 6 लाख के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ किया है। इसके अलावा चोरों ने गांव के ही हरिशचंद्र मिश्रा के घर सभी कमरों को खंगाला और कमरों में रखी चार अटैची व एक बॉक्स उठा ले गए। गांव के बाहर सिवान में उसे तोड़कर कीमती सामान ले गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव ने कहा कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know