जौनपुर। एसडीएम ने चकमार्ग की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटवाया
बदलापुर, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के नाहरपुर गांव में चकमार्ग की जमीन पर हुए अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया। बता दें कि नाहरपुर गांव की चकमार्ग संख्या 242 पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा किए थे।
जिसकी शिकायत पर एसडीएम बदलापुर संतवीर सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चकमार्ग की जमीन का सीमांकन करवा कर कब्जा मुक्त करवाया। जिसके बाद चकमार्ग की जमीन पर मिट्टी डाल कर चकमार्ग निर्माण कार्य शुरू हुआ। एसडीएम ने बताया कि शासन द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे बदलापुर तहसील क्षेत्र मे सरकारी भूमि पर बुलडोजर की कार्रवाई कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। सरकारी भूमि पर जो लोग अतिक्रमण या कब्जा किए हैं वह स्वतः अपना कब्जा हटा लें, अन्यथा शासन का बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार बदलापुर राकेश कुमार, हल्का लेखपाल राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know