बलरामपुर। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा किया जाय। कार्यक्रमों की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति के अभिलेखों को नियमित रूप से अपडेट किया जाय। टी बी मुक्त भारत कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टी बी के सभी संभावित मरीजों की जांच अवश्य कराई जाय , साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए की प्रत्येक टी बी के मरीज का ब्यौरा नि क्षय पोर्टल पर अपडेट किया जाय और सभी मरीजों का इलाज भी सुनिश्चित भी किया जाय। नियमित टीकाकरण,जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, नेत्र ज्योति अभियान, जुलाई 2024 से संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग अभियान आदि कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया।बैठक मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ मीनाक्षी चौधरी , डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ बी पी सिंह, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी जनपद व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों , कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know