संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा, भारतीय मूलनिवासी बालक बालिका संघ, भारतीय मूलनिवासी छात्रा प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ, इंडियन रिसर्च स्कॉलर एसोसिएशन, भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ आदि युवाओं की विंग को महापुरुषों द्वारा आंदोलन की जानकारी कराने हेतु दिनांक 29 जून 2024 को पाली संभाग स्तरीय कार्यक्रम होटल एयरलाइन सिरोही में लगाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कुमार नोगिया प्रदेश प्रभारी बीबीएम ने की तथा मुख्य अतिथि इंजीनियर बी एल सुखाड़िया, प्रदेश अध्यक्ष आईपा, उद्घाटक राजेन्द्र सिंह परमार प्रदेश प्रभारी क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ राजस्थान , विशिष्ट अतिथि मोतीलाल सिंघानिया राष्ट्रीय प्रभारी छात्रावास संघ, अरविंद मेघवंशी राष्ट्रीय प्रचारक बीवीएम, सी ई सी सदस्य आरएमबीएस गोमाराम रमेशा, डॉक्टर सी पी मकवाना, रमेश बैरवा, वरींगारामजी वर्मा, एल मारू अजाक जिला अध्यक्ष सिरोही की उपस्थिति में संपन्न हुआ हुआ तथा इस मौके पर एडवोकेट सुंदरलाल मौसलपुरिया, संजय कुमार नारोलिया, तोलाराम फाचरिया, मोहनलाल मंडवारिया ने अपने विचार व्यक्त किया मंच संचालन डॉक्टर विजय कुमार ने किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, बालक बालिका, महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया । इस अवसर पर तोलाराम फाचरिया ने बताया कि हम सब भी विद्यार्थी है जो सदैव सीखता है और सीखता है । कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थी, युवा, बेरोजगार से संबंधित शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मामला है । आज वर्तमान विद्यार्थी के पाठ्यक्रम, नई शिक्षा नीति परीक्षा, यूपीएससी तथा आरपीएससी में इंटरव्यू के नाम पर रिजर्व कैटेगरी के अभिर्थियो के साथ हो रहे धोखे, रोजगार भर्ती हेतु आयोजित परीक्षाओं में पेपर लीक NTA द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज परीक्षा नीट में घोटाला जो विद्यार्थी के भविष्य जुड़ा हुआ, शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थाओं का निजीकरण ओबीसी एससी एसटी किसान गरीब के साथ धोखा है , पीएसयू का निजीकरण,लेटरल एंट्री से आईएएस अधिकारी बनाना कॉलेजियम से हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति ओबीसी एससी एसटी किसान गरीब मजदूरों के लिए अग्निवीर योजना, संविदा नौकरियों को लेकर,अनुसूचित जाति जनजाति जाति ओबीसी विधार्थियों के लिए छात्रवृत्ति हेतु दायरा ढाई लाख से बढ़ाकर ईडब्ल्यूएस के समान 8लाख रूपये किए जाए आदि विषयों पर अलग अलग वक्ताओं ने चर्चा की। इस आयोजन का मुख्य कारण विद्यार्थीयो, युवा बेरोजगारो, युवाओं को जानकारी प्रदान करना है तथा उपरोक्त समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बड़े जनांदोलन की आवश्यकता है।
इस अवसर पर नारायणलाल खाखरवाड़ा, हरनाथराम अध्यापक, प्रकाश चौधरी, विष्णु मोहरेशा, शंकरलाल बुनकर, नवाराम सूर्याल कालंद्री, देवाराम तवरी, रतन माली,रजत माली,भूराराम धवल,सोमदंत जांगिड़ सुथार,गौरव चौधरी, हिम्मताराम राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know