जौनपुर। नगर पंचायत की बंद आंखों को खोलने के लिए खुद किया नाले की सफाई
भ्रष्टाचार में लिप्त नाले का विरोध करना वार्ड के लोगों को पड़ा भारी
जौनपुर। जिले के नगर पंचायत मडियाहू के हिटलर शाही रवैया से परेशान हुए लोग, आपको बताते चले की कुछ दिनों पहले नगर पंचायत द्वारा भंडारिया टोला पाही में नाले का निर्माण कराया जा रहा था जो की मानक के विपरीत कार्य हो रहा था। स्थानीय लोगों ने जिसका विरोध कर दिया। नगर पंचायत ने हिटलर शाही रवैया अपनाते हुए उसे मोहल्ले के लोगों को गंदगी में रहने पर मजबूर कर दिया।
सफाई कर्मियों को भी वार्ड में सफाई करने से रोक दिया गया। गंदगी इस तरह हो गई की नाले में एकत्रित गंदा पानी भर गया तथा कचरा भरा रह गया। गंदगी व बदबू के बीच स्थानीय लोगों को रहने के लिए छोड़ दिया गया। भ्रष्टाचार का विरोध करना इस वार्ड के स्थानीय लोगों को महंगा पड़ा,ऐसी जलालत झेलनी पड़ी की अब लोगों को संचारी बीमारी जैसी रोग का भय सताने लगा। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाले की सफाई खुद करने का निर्णय लिया। जिससे नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन की बंद आंखें खुल जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know