जौनपुर। तहसील परिसर में लगी अज्ञात कारणों से भीषण आग


बदलापुर, जौनपुर। तहसील भवन के दूसरे तल स्थित एक कमरे में रविवार की शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी। आग लगने से तहसील परिसर मे अफरा-तफरी मच गयी। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास मे जुटी है। 

बता दें कि बदलापुर तहसील भवन के दूसरे तल पर स्थित एक कमरे मे रविवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग की लपटें देख मौजूद लोगों ने शोर गुल मचाया। देखते ही देखते लोग एकत्रित होकर आग बुझाने के प्रयास मे जुट गए। घटना की सूचना तहसीलदार बदलापुर राकेश कुमार ने फायर ब्रिगेड को दिया। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास मे जुट गए। आग किन कारणों से लगी और आग से क्या क्या नुकसान हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने