राजकुमार गुप्ता 
मथुरा जिले की छाता तहसील में खनन माफिया बेखोप होकर धड़ल्ले से नंगा नाच नाच रहे हैं।
मौका मिलते ही  रातों रात खनन माफिया रात के अंधेरे में किसी  के भी  खेत से मिट्टी खोदकर मिट्टी चोरी कर लेते हैं।  पीड़ित लोग समस्या को लेकर इलाका थाना पुलिस और उप जिलाधिकारी छाता , खनन  विभाग मथुरा कप्तान को कई दिन पहले पत्र दे चुके हैं ,परंतु उसके बावजूद भी कोई भी कार्यवाही उपजिलाधिकारी छाता पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की गई जाती है, और छाता इलाके में मिट्टी चोरी एवं प्रशासन  के खनन माफियाओं से मिली भगत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, कि प्रशासन खनन माफिया की मुट्ठी में कैद है , और खनन माफिया  जिम्मेदार मगन  हो रहें हैं, क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन पर रोक होने के बावजूद भी प्रशासन मशीनरी खनन माफिया के पास में परमिशन होना बताती है ,और अपनी जिम्मेदारी से बचने का बहाना बनाती  रहती है।
जब कोई पीड़ित समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करता है, तो या उनका फोन   बंद रहता है या फिर उठाता नहीं है। यही कारण है कि अवैध खनन  करने वाले क्षेत्र में जोरों  रात के अंधेरे का फायदा उठा रहे हैं। खाली किसान के खेत से मिट्टी चोरी किए  जाने का 
ऐसा ही एक मामला सामने आया है छाता तहसील के खायरा गांव से जहां पर एक किसान के खेत से दबंग खनन माफियाओं द्वारा रात में जेसीबी मशीन चलवा कर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी चोरी कर लेते हैं, और जब सुबह किसान को पता चलता है, कि उसके खेत से करीब  600 ट्रॉली मिट्टी की खनन माफियाओं ने चोरी कर ली है, तो बेचारा किसान पुलिस और उच्च अधिकारियों को फोन से सूचना देता है परंतु उनका फोन नहीं उठाता है।
 मिट्टी चोरी किए जाने की सूचना देने उप जिलाधिकारी छाता के पास  आए गांव खायरा निवासी गोविंद  राम नाम के व्यक्ति ने बताया कि मेरे द्वारा अपने निजी चक में  से मिट्टी चोरी खनन माफिया द्वारा किए जाने को लेकर 15 दिन पहले प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं, और आज हमारे खेत से खनन माफियाओं ने मौका मिलते ही खेत से मिट्टी चोरी कर ली है। पीड़ित गोविन्द राम ,यादराम ने 
प्रशासन से मांग  की है, कि चुपके से मिट्टी चोरी करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की  जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने