औरैया // शहर में ककोर मुख्यालय को जाने वाले दिबियापुर रोड पर नहर के आगे बीचोंबीच सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़ो में गिरकर आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी आंख बंद किए बैठे हुए हैं, ककाेर मुख्यालय को जाने वाले दिबियापुर मार्ग पर नहर के आगे बड़े-बड़े गड्ढे पिछले कई सालों से निकलने वालों के लिए बहुत बड़ी समस्या बने हुए हैं इसके बाद भी इस समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है। पूर्व में इस सड़क से आना जाना होता था, लेकिन जब से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। तब से उनका वाहन जेसीज चौराहे के रास्ते फफूंद तिराहा होते हुए मुख्यालय निकल जाता है,इससे आम लोगों को हो रही इस समस्या पर उनका कोई ध्यान होता नहीं दिख रहा है। सबसे ज्यादा समस्या दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को हो रही है सड़क पर बने गड्ढों में आसपास के घरों व दुकानों से निकलने वाला पानी भर जाने से तालाब सा नजारा बन जाता है इससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को गड्ढों की गहराई का अंदाजा न होने से वह अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें उक्त सड़क से गुजरने के दौरान एक ई-रिक्शा गड्ढ़े का अंदाजा न होने के कारण घुसते ही पलट गया। गनीमत यह रही कि उसमें बैठी इक्का-दुकान सवारियों में कोई भी घायल नहीं हुआ। ई-रिक्शा पलटते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला उसके बाद रिक्शा सीधा करवाया यह कोई एक दिक्कत नहीं है आए दिन इस तरह के हादसे होना आम बात है बावजूद इसके पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है इससे आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है ADM एमपी सिंह का इस सम्बंध में कहना है कि सड़क पर गड्ढे और भरने वाले पानी को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्राचार कर दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे उक्त स्थान पर पूर्व में एक बार मरम्मत कराई गई थी वहां जल निकासी की समस्या है इस बार वहां पानी न भरे इसके लिए जगह को ऊंचा कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
औरैया :- पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की अनदेखी के चलते नहीं दुरुस्त हो सकी सड़क राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know