अम्बेडकरनगर
थाना अकबरपुर क्षेत्र के अयोध्या रोड स्थित 50 नम्बर ट्यूब्बेल के निकट सांई ग्राण्ड रिसार्ट के स्वीमिंग पूल में एक युवक की डूबकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। इसके बावजूद भी हल्का लेखपाल द्वारा रिसार्ट के मालिक के बचाव में पूरी कोशिश की गयी किन्तु सफलता हाथ नहीं लग पाई।मृतक के भाई संदीप अग्रहरि पुत्र स्व. ईश्वरदीन निवासी चितौना (अन्नावां) ने दिये तहरीर में कहा है कि उसका भाई शिवम (30) मंगलवार को 50 नम्बर ट्यूब्बेल के निकट उक्त रिसार्ट के स्वीमिंग पूल में कुछ और लोगों के साथ स्नान करने गया था जहां उसकी डूबकर मौत हो गयी। मामले में उसने रिसार्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के साथ शव को पीएम कराने की मांग किया है।सूत्रों के अनुसार इस मामले में हल्का लेखपाल द्वारा गांव के कुछ लोगों को लेकर रिसार्ट मालिक के साथ मृतक के घर पहुंच गया और उसके द्वारा मामले को रफा-दफा करने के लिए भरसक प्रयास किया गया। बताया जाता है कि उक्त रिसार्ट का निर्माण एक पूजीपंति ने करवाया है जिसका शासन व प्रशासन में गहरी पैठ है। इसलिए इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी उसका बचाव किया जाता रहा। किन्तु मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर किसी की दाल नहीं गल पायी।जानकारी के अनुसार जैसे ही उच्चाधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस के लिए लाश को भेजवा दिया है। मामला रफा-दफा करने के प्रयास के पीछे लोगों का कहना है कि रिसार्ट का निर्माण तो हो गया है और चालू भी है किन्तु अभी तक जिन विभागों से उसके लाइसेंस निर्गत होने है सभी जगहों से अनाधि प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पाया है। नियम विरूद्ध तरीके वे रिसार्ट का संचालन हो रहा है इसी बीच स्वीमिंग कूल में युवक की डूबकर मौत की घटना भी हो गयी। इसीलिए पंचनामा करवाकर शव को दाह संस्कार कराने में पूरी कोशिश की गयी किन्तु पुलिस की सक्रियता से उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know