जौनपुर। गुजरात पुलिस के हत्थे चढा नाजायज गॉजा तस्करी करने वाला
जौनपुर। मड़ियाहूँ व क्राईम ब्रांच अहमदाबाद गुजरात पुलिस टीम ने नाजायज गाँजा की तस्करी करने वाले एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को क्राईम ब्रांच अहमदाबाद गुजरात पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट से संबंधित नामजद आजाद उर्फ एजाज अहमद पुत्र लिकाकत अली निवासी ग्राम औरैला थाना मङियाहूँ की गिरफ्तारी के लिए थाना मड़ियाहूँ से सहायता माँगी। जिसपर थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम ने सहयोग प्रदान कर उक्त तस्कर को उसके घर से मंगलवार समय करीब 2.35 बजे गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know