जौनपुर। झोपड़ी का सामान आग लगने से जलकर राख

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के दरवेपुर गांव में दबंगों ने रिहायशी झोपड़ी में आग लगा दी, आग लगने से झोपड़ी में रखे बाइक व 70 हजार नगदी एंव पिंजरे में बंद लगभग 20 मुर्गा सहित गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया। झोपड़ी में लगी आग की लपट देखकर ग्रामीण झोपड़ी के पास पहुंचे तो तीन आदमी झोपड़ी के पास से भागते दिखाई दिए तो ग्रामीणों ने आग लगाने वालों को दौडा लिया लेकिन वह लोग अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। 

उसके बाद ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी भरकर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिससे ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके कुछ ही देर में झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, घटना के समय परिवार के लोग शादी में गयें थे। घटना के समय परिवार के लोग घर से कुछ दूर पर गांव में शिवकुमार के बहन की शादी में गए थे, परिवार के लोंगों को झोपड़ी में आग लगने की सूचना जैसे लगी वहां से परिवार के सभी लोग भागते हुए अपने छोपड़ी के पास आये तो देखा कि झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुके थे। पीड़ित द्वारा बताया गया कि लगभग चारा लाख रूपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित सुभाष ने बताया कि हम लोग गांव में ही एक शादी समारोह में गए थे गांव के लोगों ने ही झोपड़ी में आग लगने की जानकारी दी हम लोग तुरंत शादी समारोह से भागते हुए आए। लेकिन सारा सामान जलकर राख हो चुके थे अब मेरे पास खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचे हैं पुरा परिवार भूखे मरने के कगार पर खड़ा है। गांव के प्रत्यक्षदर्शी आकाश ने बताया कि मेरा घर सुभाष के झोपड़ी से करीब 30 मीटर की दूरी पर है जब हम लोगों ने देखा कि झोपड़ी से आग की लपट उठ रही है तो हम लोग कई कि संख्या में भागते हुए झोपड़ी के पास आए तो देखा कि तीन लोग वहां मौजूद थे हम लोगों ने तीनों लोगों को दौड़ाया परन्तु वह लोग नेशनल हाईवे की तरफ भाग निकले। अंधेरा होने के कारण हम लोग उन लोगों को पकड़ नहीं पायें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने