मथुरा। जनपद के सिम्स हॉस्पिटल में कवरेज करने गए पत्रकारों और अपने मरीज से मिलने के लिए पहुंचे तीमारदार के साथ अभद्रता और मारपीट के मामला में सुर्खियों में है।
बता दें कि शनिवार को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती अपने मरीज से मिलने के लिए आए थे इस दौरान आरोप है कि अस्पताल कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ फीस जमा करने को लेकर नोक झोंक हो गई इसके बाद कर्मचारी अभद्रता और मारपीट तक उतारू हो गए और उन्होंने मरीज के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
वहीं घटनाक्रम की जानकारी पत्रकारों को लगी तो वह पूरे मामले का संज्ञान लेने और कवरेज करने के लिए अस्पताल पर पहुंचे आरोप है कि इस दौरान अस्पताल कर्मियों द्वारा पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया कर्मियों द्वारा पत्रकारों को साथ भी गाली गलौज करते हुए उनके साथ हाथापाई कर दी वहीं जब पीड़ित पत्रकार शिकायती पत्र लेकर संबंधित थाने पहुंचे तो वहां पर भी उन्हें कोई संतुष्टीजनक जवाब नहीं मिला अस्पताल के रसूख के चलते पुलिस भी अस्पताल के सामने नतमस्तक नजर आई। इसी संदर्भ में मंगलवार को पत्रकारों का एक दल डीएम कार्यालय पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह से मिला और अपनी बात रखी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know