जौनपुर। सिपाही की वाहन के धक्के से हुई मौत
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर मोड़ के पास वाहन के धक्के से सिपाही की मौत हो गई और वाहन सवार मौके से भागने में सफल रहा। मौके पर सूचना पाकर पहुंचे थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मिर्जापुर जनपद के चील्ह निवासी वर्ष 2018 बैच के 25 वर्षीय सिपाही आनंद सागर जनपद के सराय ख्वाजा थाने के शिकारपुर चैकी पर कार्यरत थे और किसी कार्यवश आजमगढ़ की तरफ गए थे। वह सोमवार की दोपहर करीब दो बजे शहर की तरफ अपनी पल्सर बाइक से वापस लौट रहे थे जैसे ही कबीरुद्दीनपुर मोड़ के पास पहुंचे थे तभी वाहन की चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know