औरैया // हाईवे से सटे भगौतीपुर में 2.64 करोड़ की लागत से ट्रॉमा सेंटर बनाया गया लोकार्पण के दो साल के बाद अब इसके शुरू होने की उम्मीद जगी है सीएमओ की ओर से शासन को रिमाइंडर भेजा गया है, यहां जल्द ही 50 पदों के सृजन के साथ जुलाई माह तैनाती सुनिश्चित कराई जाएगी।ट्राॅमा सेंटर का भवन वर्ष 2019 में बनना शुरू हुआ। छह नवंबर 2021 को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया था साल दर साल बीते जा रहे हैं यहां जरूरी चिकित्सक व स्टाफ से लेकर उपकरण न होने के चलते पिछले ढाई साल से संचालन अटका हुआ है जिले के स्वास्थ्य अधिकारी मामले में कागजी कवायद से लेकर चार चिकित्सकों की तैनाती का हवाला देकर जल्द संचालन की उम्मीद जगा रहे थे, इस सब के बावजूद ट्राॅमा सेंटर पर झाड़ियों के बीच पसरा सन्नाटा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। सड़क पर हो रहे हादसों में गंभीर घायल मरीजों को सैफई व कानपुर हायर सेंटर रेफर करने की परंपरा लगातार चलती आ रही है जिले में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के उपचार को लेकर ट्राॅमा सेंटर मील का पत्थर साबित होगा इसे देखते हुए सीएमओ डॉ. सुनील कुमार वर्मा की ओर से शासन को रिमाइंडर भेजा गया है जिसमें चिकित्सीय स्टाफ के 50 पदों की तैनाती की मांग की गई है इसमें से चार चिकित्सकों को पहले ही तैनात कर दिया गया है वहीं कुछ हद तक उपकरण भी जुटा लिए गए हैं। वहीं महंगे उपकरणों को लेकर भी डिमांड भेजी गई है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि फिलहाल शासन को ट्राॅमा सेंटर के लिए रिमाइंडर भेजा गया है इसमें 50 पदों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए मांग की गई है जल्द ही प्रदेश स्तर पर तबादले शुरू होंगे ऐसे में ट्राॅमा सेंटर के संचालन की संभावना बढ़ी है जुलाई माह में ट्राॅमा सेंटर का संचालन विधिवत शुरू कराने की तैयारी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने