लखनऊ में पहली बार भंडार आयोजित किया गया निशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर

सरिता प्रवाह द्बारा आयोजित 13वें विशाल भंडारे में सुदंरकांड के पाठ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन
लखनऊ । यूं तो जेठ के महीने में बड़े मंगल एवं शनिवार को तमाम भंडारे का आयोजन किया जाता है। लेकिन हर बार अनोख्ो प्रयोग के लिए विख्यात सरिता प्रवाह ने इस बार लखनऊ के नामी-गिरामी चिकित्सकों की अगुवाई में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर मेें सौ से अधिक लोगों ने अपनी शुगर, बीपी, एवं अन्य जांच करायीं तो कम्प्यूटराइज्ड मशीन द्बारा आंखों की भी निशुल्क जांच करायी गयी। इस अवसर पर आये लोगों ने इस शिविर की जमकर तारीफ की।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर खुशी फाउंडेशन के बैनर तले हुआ जिसमें डा. अवध्ोश द्बिवेदी, डा, नारायन प्रसाद, डा. अमरीश, डा. दीपांशु, राहुल तिवारी के अलावा वाघा अस्पताल के नेत्र विश्ोषज्ञ डा. राजीव भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरिता प्रवाह द्बारा 13वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में जहां सुंदरकांड का पाठ अमर दीक्षित की भजन मंडली द्बारा गायन किया गया वहीं प्रसाद वितरण का आयोजन भी हुआ जो सुबह से शुरू होकर देर रात तक चला। भंडारे में कई मंत्रियों के सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने