बलरामपुर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के  अवसर पर वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य  इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं तुलसी पार्क में पहुंचकर योग किया और वहां उपस्थित योग प्रशिक्षक संजय मिश्रा एवं योग प्रशिक्षक मंगल प्रसाद   ने योग करवाया। उन्होंने मंडुकशन, कपालभाति ,स्वचासन ,अनुलोम विलोम, प्राणायाम, योग कराया और  बताया की योग करो निरोग रहो वहां उपस्थित सदर विधायक पलटू राम  , आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धीरू सिंह ने  रीत,माही,रिया,अरिहंत,शैलजा, मृत्युंजय , वैष्णवी, ऋषभ को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर वात्सल्य पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्टेडियम पहुंचकर  सभी बच्चों ने योग किया वहां उपस्थित जिलाधिकारी अरविंद सिंह ,
मुख्य विकास अधिकारी एवं
क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार
तथा जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने कक्षा 2 के छात्र एवं छात्राओं 
राम, श्याम, नव्या, अवतार पाल ,आरव पाल ,रश्मिका अनिंद  अर्पिता ,दिया, कक्षा एक के छात्र एवं छात्राओं आदित्य,शिवांश,आराध्या,अवंतिका, हरसिल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वात्सल्य  इण्टरनेशनल छात्र-छात्राओं ने आकर योग किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने योग प्रशिक्षक शिवराम गुप्ता एवं हंसराम जी  को आमंत्रित कर अपने बच्चों को योग के बारे में बताया । कक्षा 6 के छात्र एवं छात्राएं प्रीति, स्वाति, अनुभव, अभिनव, राधा, काव्या, संदीप, शक्ति, आर्यन, अनुष्का, कक्षा चार के छात्र एवं छात्राएं माही, विपिन, सचिन, दीपांशु, शिवांश, कृष्णा, हिमांशु बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वात्सल्या इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या 
 शिखा सिंह , विद्यालय प्रशासक शिवम सिंह, समन्वयक अनुष्का पांडे, उपप्रधानाचार्य मनीषा सिंह सोनाली तिवारी ,शिक्षिका  अर्पिता सिंह , प्रीति उपाध्याय  उपस्थित रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने