मथुरा 12 जून। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक हुई संपन्न। बैठक में जनपद स्तर / विकासखण्ड स्तर के कार्यों को गति प्रदान करने तथा संबंधित विभागों की योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार देते हुए लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से मनरेगा के कार्यों की बैठक ली गई।
जिलाधिकारी ने समस्त कार्यों को जिओ टैगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग, उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण विभाग आदि विभागों में कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि वन विभाग द्वारा अपना 95% लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है, उद्यान विभाग द्वारा हाईटेक नर्सरी बनाई गई है।
जिलाधिकारी ने कैच दी रैन के संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों में तालाब खुदवाए तथा पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार कराए। समस्त अमृत सरोवरों की साफ सफाई सुनिश्चित करे तथा आगामी योग दिवस के अवसर पर अमृत सरोवरों पर कार्यक्रम आयोजित कराए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बीडीओ को 15 दिनों में समस्त अमृत सरोवरों के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों पर बारिश का पानी आना चाहिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे। अमृत सरोवरों पर गंदा पानी भी जाना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बीडीओ को अपने अपने क्षेत्रों के रोजगार सेवकों, सचिवों तथा टी.ए के साथ नियमित रूप से बैठक करने के निर्देश दिए। सभी बीडीओ जलभराव की समस्याओं हेतु प्रधानों से संपर्क स्थापित करे, उनके माध्यम से जलभराव वाले स्थान चिन्हित करे तथा ससमय निस्तारण हेतु कार्य योजना बनाए। जहा जहा आवश्यकता है वहां वहां नई नालिया बनवाए। पक्के कार्यों की कार्य योजना बनाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने डीसी मनरेगा को समस्त लंबित भुगतानों को शीघ्र कराने के निर्देश दिए। पुराने शेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। सोशल ऑडिट करने तथा लंबित प्रकरणों को पूर्ण कराए। सभी बीडीओ अपने अपने क्षेत्रों में मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण कराए। प्राइमरी स्कूलों में बॉउंड्री वॉल के कार्यों में तेजी लाए।
जिलाधिकारी ने सभी को जनपद में वृहद वृक्षारोपण हेतु तैयार रहने के निर्देश दिए। जनपद का लक्ष्य लगभग 34 लाख वृक्षों का है। उन्होंने कहा कि सभी लोग जलभराव की जगहों को चिन्हित करते हुए पम्प सेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे। नालियों की सफाई कराए। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ गौशालाओं का निरीक्षण करे, नेपियर घास को लगवाए , जिससे गौशालाओं हेतु हरे चारे की व्यवस्था हो सके, गौशालाओं में जल, शेड, भूसा, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी बीडीओ अपने अपने क्षेत्रों में पशुओं व आम जनमानस हेतु पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करे। सभी तालाबों को नहरों के माध्यम से भरवाए। गर्मी के दृष्टिगत इंडिया मार्क 2 पम्प सही कराए। रोजगार के लक्ष्यों को पूर्ण कराए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, डीसी मनरेगा विजय पांडेय, समस्त बीडीओ तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know