थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 136/2024 धारा 323/504/326 भा.द.वि. से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मेः-
आज रेहराबाजार पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 136/2024 धारा 323/504/326 आईपीसी से संबंधित 01 नफर अभियुक्त रंजीत पुत्र स्व.गंगाराम चौहान निवासी लोनियनडीह भगवानपुर ग्रिन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र करीब 31 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम में प्र०नि० ओमप्रकाश सिंह चौहान, का० हिमांशु त्रिपाठी, का० प्रमोद सिंह का विशेष योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know