भीषण गर्मी दशहरा पर्व, और निर्जला एकादशी के उपलक्ष में सामाजिक कामों में रुचि रखने वाले विभिन्न दानी धर्मात्मा समाजसेवियों के द्वारा छाता में अनेकों स्थानों पर ठंडे मीठे पानी की प्याऊ लगाई गई।
जन सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य मानते हुए कस्बे के निवासियों के द्वारा बरसाना चौराहा, गोवर्धन चौराहा, मेन मार्केट, पेट्रोल पंप, आदि अनेक स्थानों पर मीठे ठंडे पानी की शरबत प्याऊ लगाई गई, इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा भी छाता के बरसाने चौराहे पर आने जाने वाले आमजन के लिए ठंडा मीठा जल पिलाने की व्यवस्था की गई, वही प्याऊ पर आने जाने वाले श्रद्धालु जो कि ठंडा मीठा पानी शरबत पी रहे थे ,उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में जल सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है ऐसे धर्म आत्मा जो हिंदू धर्म को मानते हुए प्याऊ लगाकर जनता की भीषण गर्मी में सेवा कर रहे हैं, उनके लिए हम बार-बार धन्यवाद देते हैं। गर्मी में ठंडा मीठा जल पीकर बहुत बड़े सुख का अनुभव हो रहा है। जल पीकर शरीर की गर्मी शांत हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know