जौनपुर। सरकार के दावे फेल, गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें, राहगीरों की बढ़ी मुसीबत
बदलापुर, जौनपुर। सरकार ने कच्चे रास्तों को पक्का करने की बहुत सी घोषणाएं की हुई हैं, जिन पर विभागीय अधिकारी काम करने का दावा करते हैं। लेकिन, जो सड़कें पहले से पक्की हैं और गड्ढों में तब्दील हो रही है उनकी तरफ न तो सरकार के नुमाइंदों का ध्यान जा रहा है तथा न ही विभाग के कार्यालयों में बैठे उच्च अधिकारियों का।
सड़कों की मरम्मत के लिए प्रति वर्ष लाखों रुपये का बजट विभागों में आता है। सड़कों की हालत को देखकर ऐसा लगता है यह बजट मात्र फाइलों में ही पूरा हो रहा है तथा सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान भी दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते बदलापुर तहसील क्षेत्र के कई मार्ग गड्ढों में तब्दील होता दिखाई दे रहा है। गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को जान का जोखिम बना रहता है। सड़क पर गड्ढे होने के चलते वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। विभागीय अधिकारियों इन गड्ढे को भरवाने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं।
बता दें कि बदलापुर तहसील क्षेत्र के मेढ़ा बाज़ार से रामीपुर को जाने वाली सड़क इन दिनों गड्ढों मे तब्दील हो गयी है। यह सड़क मेढ़ा बाजार से डडारी होते हुए रामीपुर जाती है। इसके अलावा लबिदाही से बछाड़ी मोड़, कुशहां बाज़ार से रामपुर तक बदलापुर फोरलेन लिंक मार्ग, गजेंद्रपुर से बुढ़नेपुर होते हुए चंदापुर बटाऊबीर मार्ग, लखनेपुर से बेसहूपुर होते हुए गौरा मार्ग, सिंगरामऊ से सिंघावल होते हुए कुंधुवा बाजार सहित अन्य सड़के गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क टूटने के कारण कस्बे में दिन रात धूल उड़ती रहती है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ सड़को पर बने गड्ढों के चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है तो दूसरी तरफ वाहनों में ईंधन और समय भी अधिक खर्च होता है। इसके अलावा लोगों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। कुछ सड़के मरम्मत के दूसरे वर्ष से ही टूटने का सिलसिला जोरों से शुरू हो गया है। जिससे इन सड़को पर अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know